आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार
THEPOPTLALवानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 30 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की यह लगातार आठवीं हार है। वहीं लखनऊ की यह पांचवीं जीत है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे।इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम इसके साथ ही टॉप चार में पहुंच गई है।
लखनऊ से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन 20 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके वही डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला भी नहीं चला। वह सिर्फ तीन रनों पर आउट हो गए। हालांकि, एक तरफ रोहित शर्मा तेजी से रन बना रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। सूर्यकुमार यादव भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान रोहित भी आउट हो गए। हिटमैन ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
67 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा और कीरन पोलार्ड के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन यह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।तिलक ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 और पोलार्ड ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए. फिर डेनियल सैम्स 3 और उनादकट भी एक रन बनाकर आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए । इसके अलावा मोहसिन खान, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी को एक-एक विकेट मिला।