The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की कटकर मौत

Spread the love

बलरामपुर। जिले के पचपेड़वा थाना इलाके में एक ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर रविवार को भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था जिससे भेड़ें जान बचाने के लिए सरयू नहर पुल की तरफ भागीं, तभी सामने से ट्रेन आ गई और वो उसकी चपेट में आ गईं।
एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को विशनपुर कोडर गांव निवासी प्रभुराम अपनी भेड़ों को चराने गया था. तभी जुड़ीकुंया गांव के पास उसकी भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके बाद ये भेड़े अपनी जान बचाने के लिए भाभर नाले पर बने सरयू नहर पुल की तरफ भागीं, तभी गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली एक ट्रेन आ गई और रेलवे पुल पार रही करीब 90 भेड़ें उसकी चपेट में आ गई. भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मोतीनगर गांव जिस जगह यह हादसा हुआ, ट्रेन से कटकर मरी भेड़ों को देखकर ट्रैक पर कई गिद्ध आ गए और भेड़ों के अवशेष खाने लगे. तभी गोरखपुर से एक दूसरी ट्रेन वहां आ गई. इस ट्रेन की चपेट में आकर आठ गिद्धों की भी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने गांव का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने रेल मंत्री व प्रदेश सरकार से भेड़ों के मालिक को 40 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *