3 जनवरी को राजभवन के खिलाफ बड़ी रैली करने जा रही है कांग्रेस
रायपुर। आरक्षण विधेयक पर सियासी घमसान जारी है। पिछले एक महीने से राज्य शासन और राजभवन के बीच टकराव जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस 3 जनवरी को राजभवन के खिलाफ बड़ी रैली करने जा रही है. इसकी चेतावनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है. वहीं राजभवन पर संवैधानिक अधिकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में पहली बार प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी शामिल हुई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण विधेयक को राज्यपाल लगातार टालने का बहाना ढूंढ रही है. विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पारित हुआ है. सीएम ने कहा कि राज्यपाल के इगो सेटिस्फाई के लिए अधिकारियों के मना करने के बावजूद मैने जवाब भेजा है. ऐसा कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। लेकिन छत्तीसगढ़ के जनता के लिए हमने जवाब भेजा है।