The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अटल जी एक ऐसे नेता थे जिनका भाषण सुनने भाजपा व जनसंघ से ज्यादा कांग्रेस के लोग आया करते थे: बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

रायपुर। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर रायपुर स्थित महावीर नगर के अटल उद्यान में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस प्रतिमा का अनावरण पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने किया। इस अनावरण समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के माना मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया था। इस कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ-साथ भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, अमित साहू, जयंती पटेल, नंद कुमार साह, विलास सुतार, रविंद्र ठाकुर, राजकुमार राठी, चंद्राकर, तोषण साहू, राजेश पांडेय, महेंद्र तिवारी, पुष्पा पटेल एवं अन्य नेता मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज हम लोग परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने भवन की प्रतिमा का अनावरण करने हेतु यहां एकत्रित हुए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक विलास सुतार व उनकी पूरी टीम को; इस आयोजन के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए सभी को बताया कि उन्हें अटल जी के साथ लगभग 30 वर्षों तक काम करने का मौका मिला। युवा मोर्चा के लिए काम करते हुए अटल जी के साथ काम करने की शुरुआत हुई थी; फिर जब विधायक व मंत्री बने, तब अटल जी के साथ मैं छत्तीसगढ़ के पांच दौरे में शामिल रहे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अटल जी एक ऐसे नेता थे जिनका भाषण सुनने भाजपा व जनसंघ से ज्यादा कांग्रेस के लोग आया करते थे। आज के समय में हम ऐसी राजनीति की कल्पना नहीं कर सकते। अटल जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने पैरों से पूरे देश को नापा; साथ ही देश हित के कार्यों के लिए अपने शरीर को तिल-तिल कर जलाया। उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूति अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। वे आज सशरीर आज भले ही हमारे बीच नहीं है, मगर उनके कार्यों, विचारों और प्रेरणा युगों-युगों तक समाज का पथ प्रदर्शित करते रहेगी।
पूर्व मंत्री ने पूर्व विधायक मंगलराम उसेंडी के निधन पर जताया शोक…
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर पूर्व विधायक मंगलराम उसेंडी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “सुंदरलाल पटवा सरकार में मेरे साथी विधायक रहे, कोंडागांव के जनसेवक व पूर्व मंत्री श्रीमती लता उसेंडी जी के पिता; मंगलराम उसेंडी जी का निधन हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को संबल प्रदान करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *