मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कड़ी निर्देश के बाद,पुलिस अफसर शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में पुलिसिंग में सुधार करने के निर्देश दिए थे। इस बीच 11 नवंबर की शाम पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को बदलकर अशोक जुनेजा को डीजीपी बना दिया गया। इससे पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। यही वजह है कि 11 नवंबर की रात पुलिस अफसर शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए। एसपी दीपक झा अपने दफ्तर से निकल कर रात 8 बजे सरकंडा स्थित महामाया चौक पहुंच गए। उनके आने की खबर टीआई परिवेश तिवारी, सीएसपी स्नेहिल साहू व एएसपी सिटी उमेश कश्यप को भी मिल गई थी। लिहाजा, पुलिस अफसर भी उनके साथ पहुंच गए। यहां से उन्होंने पैदल पेट्रोलिंग शुरू की। सीपत चौक होते हुए पुलिस अफसर व जवान नूतन चौक तक करीब एक किलोमीटर तक पैदल घूम-घूमकर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।