मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
THEPOPATLALमुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने NZ के सामने 540 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन कीवी टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी और मुकाबला बड़े अंतर से हार गई।