The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Sports

5वें टेस्ट से पहले फिर कोरोना का साया, टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का सदस्य पॉजिटिव, प्रैक्टिस सेशन रद्द

Spread the love

नईदिल्ली/रायपुर। 10 सितंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। BCCI के सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि सहयोगी स्टाफ मेंबर योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैनचेस्टर में भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिया गया है।

शास्त्री पहले से हैं पॉजिटिव
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजायो नितिन पटेल पहले से कोविड-19 पॉजिटिव है और अब बैकअप फिजियो योगेश परमार का कोरोना से संक्रमित पाए जाने टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।

बुक लॉन्च के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
ओवल टेस्ट के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम होटल में बुक लॉन्च करने के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इस बीमारी के लक्षण महसूस किए। इस कार्यक्रम में बाहर के मेहमानों को भी आने की इजाजत मिली हुई थी। BCCI के भी एक सूत्र ने कहा- ब्रिटेन में कोई प्रतिबंध नहीं है, शास्त्री की पुस्तक लॉन्च पार्टी के दौरान बाहरी मेहमानों को अनुमति दी गई थी। ये लोग (टीम के सहयोगी सदस्य) भी उनके सबसे करीबी संपर्क थे, इसलिए वे अब पृथकवास पर रहेंगे।

मैनचेस्टर में खेला जाएगा अंतिम मैच
मौजूदा समय में यह टेस्ट सीरीज सबसे रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। नॉटिंघम टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रन से जीता, लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच पारी और 76 रन जीतकर अपने नाम किया। हेडिंग्ले में मिली हार का बदला भारत ने ओवल टेस्ट में लिया और मुकाबला 157 रन जीता। सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *