अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई के द्वारा अजादी का अमृत महोत्सव मनाया

Spread the love
कोरबा । अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई के द्वारा गोदग्राम नवागावकला में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया | छत्तीसगढ़शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्य समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिलासंगठक वाई के तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के द्वारा आजादी का अमृत महत्व शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला नवागांवकला में रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम का शुभारंभ रा० से ० यो. के प्रतिक पुरुष स्वामी विचिक विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन- अर्चन किया गया। तत् पश्चात कार्यक्रम में नवागाँवकला की सरपंच अमिता सिंह कवर , पूर्व सरपंच लखन सिंह कंवर , प्रधानपाठक - सौरभ जकरिया, अध्यापिका ममता तस्त्रकार, अध्यापिका दामेश्वरी कंवर , अध्यापक शिवकुमार साहू, महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भुवनपाल सिंह, आगनबाड़ी कार्यकरता पूर्णिमा दिवान उपस्थित हुए।
प्राथमिक माध्यमिक शाला के पूर्व बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मुकेश कुमार कक्षा 7वीं, सुन्दरदास कक्षा 8वीं, 'हिमेश कुमार कक्षा 8 वी, शकुन्ती कक्षा 8 वी, पदमनी कक्षा 8वी तथा दिलेस्वरी कक्षा 8 वीं है।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नूक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस के विषय में जागरूकता फैलाया गया एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को सतसूत नमन कर उन्हे याद किया गया तथा उनके विषय में चर्चा किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवागावकला के सरपंच श्रीमती कवंर ने कहा कि रा. से. यो. के छात्राओ द्वारा जो नक्कड नाटक किया गया उसकी भूरी-भूरी प्रसंशा एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया तथा युवावर्ग को आगे आने एवम् अपने कतव्यो को दृढता पूर्वक करने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाई. के. सिंग ने छात्राओं को हमेशा ढेर सारी शुभकामनाएं देकर हमेशा जागरूकता का काम करते रहने की प्रेरणा दी है। कार्यक्रम का संचालन गौरी वानखेडे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.