नाबलिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। गौरेला थाना क्षेत्र में नाबलिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने पकड़ा। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गौरेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पेंड्रा क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की के पिता ने थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 नवंबर को अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गया था, वहां पर उसकी नाबालिग लड़की से लालपुर निवासी रवि राठौर पिता दिनेश राठौर 19 वर्ष शादी की बात कहकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से नाबालिग गुमसुम रहने लगी। यह देखकर नाबालिग के माता-पिता उससे लगातार पूछताछ किए , तब कहीं जाकर पूरी बात बताई। इस पर लड़की के पिता ने थाना गौरेला आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित रवि राठौर को गांव में दबिश देकर पकड़कर उससे पूछताछ किया इस पर उसे घटना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।