किराये के मकान में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, दो कॉल गर्ल सहित 6 गिरफ्तार

Spread the love


बिलासपुर में पुलिस ने तीन युवकों सहित महिला एजेंट व दो कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया है। महिला एजेंट ने सेक्स रैकेट चलाने के लिए मकान किराए पर लिया था, जहां वह कॉल गर्ल्स बुलाकर देह व्यापार करती है। महिला एजेंट कवर्धा जिले की रहने वाली है।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि कवर्धा की रहने वाली महिला देह व्यापार चलाती है। उसने इस अनैतिक कारोबार के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित नगर निगम कॉलोनी में किराये के मकान लेकर देह व्यापार करने के लिए उपयोग करती है।
जांच में पता चला की मकान में आए दिन संदिग्ध युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। मंगलवार की रात आरक्षक रितेश मिश्रा और केशव मार्को ने मकान पर नजर रखी और TI परिवेश तिवारी को युवक-युवतियों की पुख्ता जानकारी दी। उन्होंने SSP पारुल माथुर से मार्गदर्शन लेकर देर रात मकान में रेड किया, जहां तीन युवक व तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.