The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

4 हजार एकड़ संपत्ति विवाद,चाचाओं ने लगाया भतीजे पर ये आरोप जाने पूरी खबर

Spread the love

जशपुर । जिले में 4 हजार एकड़ संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है। मामला खुड़िया जमीदार परिवार से संबंधित है। इसमेंं भतीजे प्रदीप नारायण पर उसके 3 चाचाओं ने जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। आजादी के समय जशपुर दो स्टेट में बंटा था। इसमें एक स्टेट के जमीदार दीवान उचित नारायण सिंह थे। उनके 5 पुत्र समर विजय प्रसाद सिंह, उदय नारायण सिंह, अजीत नारायण सिंह, सर्वनारायण सिंह व बृंदा सिंह थे।दीवान स्व. उचित नारायण सिंह के नाम से बगीचा तहसील के लगभग 36 गांव में 4,000 एकड़ जमीन थी , जिसमें 2020 तक जमींदार के बेटे अजीत नारायण सिंह, सर्वनारायण सिंह एवं बृंदा सिंह का नाम दर्ज था। उचित नारायण सिंह की 5 पत्नी के बेटों और पोतों के बीच कई सौ करोड़ की संपत्ति का विवाद चल रहा है। तीनों चाचा ने अपने भतीजे प्रदीप नारायण सिंह पर आराेप लगाया है कि उसने 2021 में राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत करके अपने 3 चाचा का नाम पर दर्ज पैतृक जमीन काे गलत ढंग से अपने नाम पर कर लिया और उसे बेचना भी शुरू कर दिया, जब इसकी जानकारी हुई तो वे जनदर्शन में गुहार लगाने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने जालसाजी में शामिल अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *