तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,दो की मौत एक की हालत नाजुक,चालक फरार
गरियाबंद । गरियाबंद जिले में देर नेशनल हाईवे पर 12 दिसंबर की शाम हुए हादसे में अधेड़ सहित 2 की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर कट गए हैं। हादसा बाइक सवार के अवारा मवेशियों से टकराने के चलते हुआ। बाइक सवार दो युवक गिरे तो उन्हें बचाने के लिए अधेड़ पहुंचा, इसी दौरान तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। शवों की हालत ऐसी हो गई थी कि पुलिस को उठाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, छुरा ब्लॉक के ग्राम खरखरा निवासी टेकराम ध्रुव 22 वर्ष पुत्र परदेशी ध्रुव और भूपेंद्र साहू पुत्र कार्तिक साहू रविवार शाम करीब 6 बजे राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ग्राम कोदोबरतर के पास सड़क पर आवारा मवेशी आ गए। अचानक मवेशियों के आने से बाइक उनसे टकरा गई और वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे के दौरान वहीं ट्रक चालक मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी जगदीश बरमैया 52वर्ष पुत्र पुढीराम बरमैया मौजूद था।
हादसा होते देख जगदीश घायलों की मदद के लिए आया, तभी गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे जगदीश बरमैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टेकराम और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही टेकराम ने दम तोड़ दिया। वहीं भूपेंद्र साहू को हालत भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर कट गए हैं। तीनों को रौंदने वाला ट्रक चालक हादसे के बाद भाग निकला।