मानसिक रोगी ने नेहरू चौक पेट्रोल पम्प में किया आग लगाने का प्रयास
”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर । नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप में एक सिरफिरे युवक ने नोजल से पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश किया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को धर-दबोचा। जिससे व्यस्ततम मार्ग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि आग लग जाती तो आस-पास से लगी बड़ी सरकारी बिल्डिंग है, जिसमे भयानक आग लग जाती और जानमाल का भी बड़ा नुकसान होता। युवक को पास खड़े लोगों की मद्दत एवं सतर्कता से दुर्घटना टली।
बताया जा रहा कि उसी समय आसपास के लोगों ने बड़ी साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से लाइटर छीन लिया। लेकिन इस दौरान युवक ने पेट्रोल पंप से भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे सबक भी सिखाया।
पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह अपना नाम, पता आदि कोई भी जानकारी देने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उसे सेंदरी मानसिक चिकित्सालय भेजा गया। युवक कौन है कहा से आया और उसने ऐसा क्यों किया ये अभी तक पता नही चल पाया है पर इस सिरफिरे युवक की हरकत की वजह से लोगो की जान जा सकती थी। समय रहते युवक को पकड़ लिया गया जिससे एक बड़ी घटना टल गई।