ब्रेकिंग न्यूज- बारिश का कहर दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत, कलेक्टर एसपी घटना स्थल के लिए हुए रवाना

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट

कांकेर। जिले में हो रही अनवरत बारिश ने एक बार फिर एक परिवार को तबाह कर दिया जहाँ पखांजूर क्षेत्र में घर की दीवार ढहने से उसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है जिसमें पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल है बताया जा रहा है उनका पूरा परिवार इस दुर्घटना में मौत के आगोश में समा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसारपखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 निवासी परिमल मलिक एवं उसकी पत्नि और तीन बच्चों पर रविवार के मध्य रात्रि मकान का कच्चा दीवार ढहकर गिर गया सभी लोग वहीं मौजूद थे जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई। बता दे कि सर्वाधिक बारिश पखांजूर क्षेत्र में उठी हुई जिससे नदी नाले भी उफान पर है व जगह-जगह पेड़ भी गिरे है जिससे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है।वहीं दूसरी ओर इस घटना पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा एसडीएम व तहसीलदार पखांजूर को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार पखांजूर नदी को नाव से पार कर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जिला मुख्यालय कांकेर से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.