The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Bollywood

पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय को ईडी ने भेजा समन

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है।। ईडी ने बच्चन परिवार की बहू को पनामा पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने उन्हें 20 दिसंबर को दिल्ली कार्यालय में हाजिर होनें के लिए कहा है। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय को ईडी ने 9 नवंबर को फेमा की धारा 37 के अंतर्गत तलब किया था। ये समन उनके प्रतीक्षा निवास पर भेजा गया था, जिसका जवाब उन्हें 15 दिनों के अंदर देना था। जिसका रिप्लाई एक्ट्रेस ने ईमेल के द्वारा दिया था। इसके बाद आज एक बार फिर ईडी ने उन्हें हाजिर होनें के लिए कहा है। लीक हुए दस्तावेज मूल रूप से जर्मन अखबार सुदेतुश ज़ितुंग द्वारा प्राप्त किए गए थे। इनमें से कम से कम 12,000 ताजा दस्तावेज भारतीयों से जुड़े हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय समेत कई सेलेब्स और बिजनेसमैन के नाम सामने आए थे। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पनामा पेपर्स में बताया गया था कि कैसे टैक्स से बचने के लिए कंपनियों को ऑफशोर आईलैंड में स्थापित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *