यातायात पुलिस लगातार कर रही चालानी कार्यवाही तेज आवाज बुलेट व नशा करने वालों पर विशेष नज़र
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यातायात निरीक्षक RI अमित सिंह द्वारा शहर में तेज आवाज बुलेट के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके तहत फटाका जैसी आवाज वाली मोटरसाइकिल पर जब्ती की कार्यवाही कर उनके साइलेंसर निकलवाये जा रहे हैं तथा जुर्माना भी किया जा रहा है। इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध भी प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे हैं जिसमे न्यायालय द्वारा प्रति प्रकरण 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालन,सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी सहित अन्य धाराओं में 325 प्रकरणों में 1 लाख 60 हजार 4 सौ रूपये समन शुल्क वसूला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।