बच्चों के गेम जोन FUNDO KIDS का शुभारंभ किया संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने
जगदलपुर– कुम्हारपारा में आज गेम जोन FUNDO KIDS का भव्य उद्घाटन हुआ, जहां बच्चों के खेलने के लिए और मनोरंजन के लिए तमाम साधन उपलब्ध कराए गए हैं
आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सुमित जैन एवं प्रेक्षा जैन द्वारा संचालित किए जाने वाले गेम जोन का उद्घाटन जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रेखचंद जैन के द्वारा किया गया ।उद्घाटन अवसर पर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार लोढा, रमेश जैन, अशोक लोढा, संतोष लोढा, रूपेश जैन, गौरनाथ नाग, विक्रम डांगी, कमलेश पाठक, कुलदीप भदौरिया, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, राजेश चौधरी, अमरनाथ सिंह, विनोद कुकड़े, अभय प्रताप सिंह, सूरज सिंह, युवराज ठाकुर, कमलसाय, सुखराम, शमीम खान,पुसपाल ग्राम के सरपंच,श्रीमती सुशीला लोढा,श्रीमती भारती लोढ़ा, सौरभ लोढा सहित बड़ी संख्या में आमंत्रित गण उपस्थित रहे
उद्धघाटन अवसर पर रेखचन्द जैन ने कहा छोटे बच्चों में खेल गतिविधियां बहुत कम होते जा रही है, और बच्चे जहां एक और मोबाइल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, ऐसे समय में ऐसा गेम जोन बच्चों के खेलने के लिए एक आकर्षक स्थान के रूप में उपयोग होगा, और बच्चे मोबाइल से दूर होकर खेल का आनंद ले सकेंगे, उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के संचालकों को बधाई दी
FUNDO KIDS के संचालक सुमित जैन एवं प्रेक्षा जैन ने जानकारी दी कि 2 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए तरह तरह के रोमांचक गेम उपलब्ध कराए गए हैजंहा बच्चे सुरक्षित खेल का आनन्द लेंगे पैरेंट्स के बैठने की एवं उनके लिए बोर्ड गेम की भी समुचित व्यवस्था की गई है,गेम जोन में बच्चों के बर्थडे सेलीब्रेशन की भी व्यवस्था रहेगी