The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्रयाग नगरी की दुर्दशा बयां कर रही स्वागत द्वार

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । फॉरेस्ट नाका के पास लगा हुआ यह स्वागत द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी की शोभा बढ़ा रहे हैं परंतु वर्तमान में इनकी रखरखाव नहीं होने से दुर्दशा इस कदर बिगड़ी हुई है कि लोगों का ध्यान धोखे से भी ऊपर स्वागत गेट में चला जाए तो उसी से ही इस नगरी के विकास उनको समझ में आ जाती है। राजधानी रायपुर से नवापारा होते हुए सीधे राजिम पुल पार करते हैं और उखड़ी हुई प्लेट वाले स्वागत गेट का दर्शन होता है। प्रदेश के प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला 16 फरवरी दिन बुधवार को अट्ठारह दिवस बाद लगेगा। जिसमें देश भर से लोग बड़ी संख्या में आकर पर्व स्नान करेंगे। विदेशी मंदिरों में उत्कीर्ण कलाकारी को देखेंगे तथा गांव शहर सहित देशभर से लोग बड़ी संख्या में आकर देश के दूसरे प्रयाग नगरी राजिम का दिग्दर्शन करेंगे। पिछले तीन सालों से धीरे-धीरे करके इस द्वार के गेट एक एक कर उखड़ते गए। लेकिन विभागीय अधिकारियों को इनकी चिंता नहीं रही। उन्होंने मोटी रकम लगाकर गेट तो खड़ा कर दिए परंतु उचित देखरेख नहीं होने से धीरे धीरे कर प्लेट गिरते गए। वर्तमान में लोहे का एंगल बस बचा हुआ है। हो सकता है इन्हें सुधरवाने के लिए विभाग के पास बजट नहीं हो। नतीजा कब इसकी सुंदरता निखरेगी कहना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग का ध्यानाकर्षण कराया गया है। किंतु नतीजा सीफर रहा। यहां से जिला मुख्यालय गरियाबंद की दूरी मात्र 44 किलोमीटर है। इसी मार्ग से होकर गत दिनों जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के लिए पहुंचे थे। इसी मार्ग से होकर तमाम प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अफसर गुजरते हैं लेकिन इनकी दुर्दशा पर अभी तक किसी ने चिंता नहीं किया है इस दौरान जिलाधीश भी लगातार बदलते रहे इस बार प्रतिमा गांधी गरियाबंद जिले की कलेक्टर है। सबसे बड़ी बात राजिम माघी पुन्नी मेला मात्र कुछ ही दिन बचा हुआ है ऐसे में इनको सुधारने वाला भी कोई नहीं दिख रहा है इसी तरह से ही बस स्टैंड के पास राजीवलोचन मार्ग पर बने स्वागत द्वार, पीतईबंद रोड का स्वागत द्वार, फिंगेश्वर रोड का स्वागत द्वार, गरियाबाद रोड पर साईं मंदिर के पास बने स्वागत द्वार, चौबेबांधा मार्ग का स्वागत द्वार। लगभग सभी द्वार की स्थिति दयनीय है कहीं आधा पेट उखड़ा हुआ है तो कहीं पर पूरी प्लेट ही उखाड़ कर खराब हो गए हैं। इस गेट के ऊपर में पहुंच मार्ग की जानकारी भी लिखी हुई थी वह भी नहीं है। नतीजा लोगों को अब एक दूसरे से पूछ कर आगे बढ़ना पड़ रहा है। बता देना जरूरी है कि राजिम विधानसभा मुख्यालय है। अनुविभागीय अधिकारी के अलावा तहसीलदार यहीं बैठते हैं। जिले के तमाम अधिकारी कर्मचारी इसी मार्ग से होकर राजधानी रायपुर पहुंचते हैं। विधानसभा के विधायक सत्ता पक्ष से हैं फिर भी यह दुर्दशा समझ से परे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *