श्रद्धालुओं को पैर न जले इसलिए लगा दिया पत्थर पर कोल्ड पेंट
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। धर्मनगरी के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर के पूरी परिसर में पत्थर लगा हुआ है जिस पर चलकर श्रद्धालुगण प्रतिमा के दर्शन करने मंदिर में प्रवेश करते हैं गर्मी के कारण यह पत्थर पूरी तरह से गरम हो रहे हैं जिस पर खुला पर चल पाना मुश्किल हो जाता है वैसे लोग श्रद्धा बस अपने चरण पादुका बाहर निकाल देते हैं और खुला पांव ही चलते हैं जिसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को तकलीफ ना हो इसलिए कोल्ड पेंट लगा दिया है। दोनों मुख्य गेट से लेकर मंदिर की सीढ़ी में भी लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्ष गर्मी से बचने के लिए पत्थर पर दरी फिर ताल पत्री बिछाते थे जो अक्सर सिकुड़ जाता था और उन्हें हर रोज फैलाना पड़ता था परंतु कोल्ड पेंट से ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हो रही है श्रद्धालुओं को आने जाने में भी कोई तकलीफ नहीं है जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है। बताना होगा कि यहां प्राचीन कालीन अनेक मंदिर है जिनमें प्रमुख रूप से भगवान विष्णु का राजीव लोचन मंदिर, आशुतोष महादेव का कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जगत जननी मां महामाया मंदिर, प्रसिद्ध लोमस ऋषि आश्रम, दत्तात्रेय मंदिर, महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर समेत 84 मंदिरों की जानकारी मिलती है। खास बात यह है कि यहां के त्रिवेणी संगम में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लक्ष्मण झूला बना हुआ है जिसे देखने एवं चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु गाना रहे हैं और संगम में विवाद पानी भी भरा हुआ है लोग डुबकी लगाने से नहीं चूक रहे हैं। स्नान उपरांत जैसे ही राजीव लोचन मंदिर पहुंचते हैं तो भीषण गर्मी के कारण पत्थर सुबह से ही गर्म हो जाता है और वैसे भी श्रद्धालु श्रद्धा बस अपने चरण पादुका को बाहर ही छोड़ देते हैं तब उनके पैर पत्थर पर चलने से जलने लगता है परंतु अब कोल्ड पेंट लगाने के कारण श्रद्धालुओं को सोहलियात हुई है। इन्हें देख कर श्रद्धालु मंदिर ट्रस्ट कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए खुशी खुशी दर्शन करते हैं।