The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संजीवनी रक्त दाता संघ तिल्दा-नेवरा ने दक्षिण मध्य रेलवे को दो व्हील चेयर किया भेंट

Spread the love

“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”

तिल्दा-नेवरा। नगर के सामाज सेवी संस्था संजीवनी रक्त दाता संघ ने बीते दिन शनिवार को दक्षिण मध्य रेलवे के स्टेशन प्रबंधक गंगाधर शर्मा से सौजन्य भेंट कर दिब्यांग यात्रियों के असुविधा को ध्यान में रखते हुए 02 व्हील चेयर रेलवे प्रबंधन को भेंट कर एक नई पहल की शुरुआत किया । जिनकी रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है । इस अवसर पर रेलवे स्टेशन प्रबंधक गंगाधर शर्मा ने संस्था एवं उनके अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान जो कि शारीरिक रूप से अपंग है उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में इस क्षेत्र में धनाढ्य लोगो की कमी नहीं है फिर भी इस प्रकार के जन हितैषी कार्यो के प्रति उनमें लगाव नहीं देखा गया है । उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों से इस स्टेशन में सेवाए दे रहा हूं इस दरमियान यह पहला मौका है कि एक सामाजिक संस्था जो आगे आकर रेलवे यात्रियों दर्द व उनके सुविधाओं को आंका है । रेलवे ‌स्टेशन प्रबंधक ने आगे कहा कि इस प्रकार की जन हितैषी कार्यो में संस्था की संलिप्तता तारिफे काबिल है ‌ उन्होंने संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान की जन हितैषी कार्यो के प्रति रूझान व जिज्ञासा को लेकर विस्मय भी हुए , संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष जो स्वंय शारीरिक रूप से अपंग है जिसे चलने फिरने के लिए दूसरो की सहारा की आवश्यकता पड़ती है , ऐसे शख्स की सोच व कर्तब्य निष्ठा सामाज सेवा की असल पराकाष्ठा है । सामाज सेवा के प्रति वशीभूत ओमप्रकाश चौहान जो निम्न परिवार से जुड़े हुए है‌ जिनका आय का कोई खास श्रोत नहीं है ,एक छोटे से डेली निड्स की दुकान के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं फिर भी उनका हौसला बरकरार है और सामाज सेवा के पथ पर विभिन्न परेशानियों को नजरंदाज करते आगे बढ़ रहा है । संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि सामाज सेवा को लेकर संस्था ने जो लम्बी रास्ता तय किया है उन पर संस्था के सदस्यों का अतुलनीय योगदान है । उन्होंने बताया कि वैसे उक्त संस्था 2004 से जमीनी स्तर पर सामाजिक , धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में भागीदारी निभाते आ रही है । जरूरत मंदो को रक्त दान करने के अलावा उक्त संस्था सामाजिक, धार्मिक , एवं रचनात्मक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाते आ रही है ,साथ ही रक्त दान को लेकर लोगों के मन में घिरे मिथ्या विचार को भी जन जागरण के माध्यम से हटाने का प्रयास भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *