The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नक्सलियों द्वारा लूटे गए एलपीजी सिलेंडर से भरे पिकअप को जवानों ने जंगल से किया बरामद

Spread the love

सुकमा । सुकमा में सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों ने लूटे गए एलपीजी सिलेंडर से भरे पिकअप को बरामद कर लिया है। जवानों ने इसके लिए देर रात ऑपरेशन चलाया। पिकअप कोर नक्सल क्षेत्र के जंगल से बरामद किया। पिकअप की क्लच प्लेट टूट गई थी। जिस कारण लक्सली पिकअप नहीं ले जा पाये। सुकमा एसपी ने इसकी पुष्टि की है।दरअसल, नक्सलियों ने घरेलू गैस से भरे सिलेंडर सोमवार को लूट लिया था। यह सिलेंडर भेज्जी कैंप में वितरण के लिए एक पिकअप में लेकर ड्राइवर रवि और हेल्पर अजय कोंटा से निकले थे। गोरखा और कोताचेरु के पास नक्सलियों ने घेरकर पिकअप रुकवा ली। इसके बाद दोनों को नीचे उतारकर मारपीटा और मोबाइल छीन लिए। साथ ही दोबारा जवानों को सिलेंडर सप्लाई नहीं करने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद सीआरपीएफ 129 बटालियन को पिकअप के जंगल में होने की सूचना मिली। इस पर डीआरजी जवानों के साथ मिलकर कोट्टचेरु व गोरखा सीआरपीएफ जवानों ने देर रात ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों ने चिंतागुफा के आगे ग्राम नागाराम के पास जंगलो में पिकअप को छिपाया था। जवानों ने रात करीब 10 बजे पिकअप बरामद कर ली। वाहन चलाने की स्थिति में नहीं था। इसके चलते उसे ट्रेक्टर से टोचन कर इंजरम कैंप लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *