12 दुकानदारों पर ₹2800 जुर्माना
दुर्ग। सूखे व गीले कचरे को पृथक पृथक डस्टबिन में संग्रहित न करने और डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान दोनों प्रकार के गीला व सूखा कचरे को अलग-अलग न देने पर शनिवार को वार्ड 45, 46 पद्मानभपुर क्षेत्र और वार्ड 49 विद्युत नगर के दुकानों में पहुचकर कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 दुकानदारों पर निगम ने 2800 रुपए का जुर्माना लगाया। सभी को कचरा अलग-अलग संग्रहित करने की समझाइश भी दी गई।