नक्सलियों ने इंजीनियर के साथ अगवा किये गए एक मजदूर को भी सकुशल छोड़ा
बीजापुर। नक्सली कब्जे से रिहा इंजीनियर अशोक पवार और आनंद यादव को मेडिकल के बाद कुटरू लाया जाएगा। बता दें कि कल रात नक्सलियों ने दोनों को रिहा किया था। आज कुटरू में पत्नी और बच्चों से मुलाकात होगी। दरअसल पांच दिनों से नक्सलियों द्वारा अपह्रत इंजीनियर को 15 फरवरी की देर शाम रिहा कर दिया गया है। नक्सलियों ने इंजीनियर के साथ अगवा किये गए एक मजदूर को भी सकुशल छोड़ दिया है। बता दें पांच दिन पहले जब इंजीनियर अशोक पवार काम पर था, उस दौरान उसका अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इंजीनियर की पत्नी अपने बच्चे के साथ पति की तलाश के निकली थी। साथ ही नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील भी की थी।