कोतवाली प्रभारी होंगे भुवनेश्वर नाग, अर्जुनी थाना के इंचार्ज होंगे गगन बाजपेई
धमतरी। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मंगलवार को 2 डीएसपी को अतिरिक्त प्रभार के साथ 7 निरीक्षकों तबादला कर दिया है। डीएसपी अरुण जोशी को जिला धमतरी के साथ थाना केरेगांव एवं थाना अकला डोंगरी का प्रभार सौंपा गया है इसके साथ ही डीएसपी नवनीत पाटिल अपने वर्तमान दायित्वों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्य करते हुए सिटी कोतवाली, अर्जुनी थाना एवं रुद्री का पर्यवेक्षण कार्य भी करेंगे। वही भुवनेश्वर नाग को थाना सिटी कोतवाली का प्रभार दिया गया है इसके साथ ही थाना अर्जुनी प्रभारी उमेन्द्र टंडन को कुरूद का प्रभार सौंपा गया है, वही के देवराजू को यातायात प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। देखें पूरी लिस्ट

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”