The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिले की घोषणा नहीं,स्वरुप चाहिए,वसूली नहीं: बृजमोहन

Spread the love

खैरागढ़ । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खैरागढ़ को जिला बनाना चाहिए लेकिन केवल जिले की घोषणा भर नहीं होना चाहिए उसके लिए आवश्यक आधोसंरचना भी चाहिए, जिले का स्वरुप दिखना चाहिए अन्यथा जिला बनने से वसूली अभियान तेजी से बढ़ जाएगा। खैरागढ़ की जनता यदि सचमुच जिला चाहती है, तो काँग्रेस को हराए, 2023 चुनाव के भय में सरकार जिला बना देगी। नहीं तो भाजपा सरकार आने के बाद जिले का स्वरुप हम देंगे।
श्री अग्रवाल आज खैरागढ़ में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला बनाने के बाद अगर स्वरुप नहीं होगा तो जिला ब्लाक जैसा दिखेगा, तहसील जैसा दिखेगा और शोषण का केन्द्र बनेगा, ऐसा जिला किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि 6 महीने हो गये सरकार ने 4 जिले बनाए अभी स्वरूप नहीं ले पाए हैं, अभी तक एक ईट भी नहीं रखी गई है। ये सरकार कंगाल है उसके पास अपने कर्मचारियों को तन्ख्वाह बाँटने के पैसे नहीं हैं वह जिला कैसे बनाएगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत से शक्ति के साथ चुनाव लड़ रही है। काँग्रेस साढ़े तीन साल में खैरागढ़ के विकास के लिए एक रुपया खर्च नहीं किया बल्कि यहाँ के जननेता राजा स्व. देवव्रत जी को अपमानित किया। उन्हें मिलने के लिए 3-3 घंटे बिठाए रखा। खैरागढ़ को जिला बनाने की माँग को लेकर वो 25 बार मिले लेकिन उन्हें अपमान ही मिला।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 सालों के कामों के दम पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने अपने कार्यकाल में खैरागढ़ में विकास किया-चमचमाती सड़कों का जाल बिछाया। स्कूल कालेज की बिल्डिंग बनायी। विश्व प्रसिद्ध संगीत विश्व विद्यालय को गरिमा, गौरव एवं स्वरुप दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस चुनाव में काँग्रेस और भाजपा में कोई मुकाबला नहीं है। हम विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं जबकि काँग्रेस लालच और ब्लैकमेल कर वोट चाहती है। कुल मिलाकर काँग्रेस गंदा खेल, खेल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता संकटमोचन हैं उनकी मेहनत से हम यह चुनाव जीतेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *