हादसे के बाद परिवहन विभाग ने की चार अंतर्राज्यीय बस पर बड़ी कार्यवाही

Spread the love

कवर्धा । दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाली यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने की लगातार सूचना मिल रही है। इसी के कारण कल अनियंत्रित होकर एक बस दीवार से टकरा गई। जिससे कई लोग घायल भी हुए थे। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन विभाग की टीम ने अंतर्राज्जीय मागों पर चलने वाली यात्री बसों की औचक जांच की। जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू ने बताया कि आज 16 जून को उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अंतर्राज्य चलने वाली यात्री बसों की कुकदुर पंडरिया मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा जांच की गई। जांच में पक्षीराज, विजय और 2 नफीश कूल 4 बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और परमिट शर्तो के उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 62000 रूपए का समझौता शुल्क चालान काटा गया। इससे पहले भी इसी माह कवर्धा जिले के अंतर्गत मुख्य मार्गो में 32 बस से 55500 रुपए की कार्यवाही की गई थी। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसे लापरवाही करने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए बीच बीच में औचक कार्यवाही किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस जांच दल में भूषण ध्रुव परिवहन उप निरीक्षक दुर्ग उड़नदस्ता एवं टीम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.