राजधानी में पुलिस ने होली में हुड़दंग रोकने ,87 बदमाशों को भेजा जेल
रायपुर। राजधानी में सड़कों पर पुलिस की टीम ने मार्च निकालकर लोगों को शांति पूर्ण होली मनाने का संदेश दिया। बदमाशों को यह संदेश दिया कि अगर कोई भी गड़बड़ की तो अच्छा नहीं होगा। रायपुर के अलग-अलग थानों के इंस्पेक्टर, डीएसपी, एडिशनल एसपी रैंक के अफसर इस मार्च में शामिल हुए। मार्च रायपुर के पुलिस लाइन से शुरू होकर, बुढ़ेश्वर चौक, अग्रसेन चौक, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा मार्केट, मौदहापारा, जय स्तंभ चौक, कालीबाड़ी, गोलबाजार की ओर रवाना किया गया। इस दौरान रायपुर शहर के अलग-अलग थानों में निगरानीशुदा बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई की वहीं आरोपियों को थाने बुलाकर समझाईश दी जा रही है। सर्च ऑपरेशन में कुछ के पास से चाकू मिले। कुछ ऐसे भी थे जिनके बारे में पुलिस को खबर थी कि वो कुछ हुड़दंग कर सकते हैं ऐसे 60 लोगों और चाकूबाजी और अवैध शराब के धंधे से जुड़े 27 लोगों को जेल भेजा गया। 300 से अधिक बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
‘‘संजय चौबे”