होली और शब ए बारात को लेकर बस्तर पुलिस ने की चाक-चौबंद सुरक्षा

Spread the love
“सुभाष रतनपाल जर्नलिस्ट”

जगदलपुर। होली और शब ए बारात को लेकर बस्तर पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। 500 से अधिक पुलिस के जवानों व आला अधिकारियों के हाथों सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वालो पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही होली का पर्व शांतिपूर्ण मने इस लिए ड्रोन और 160 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो शहर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है 
एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि होली का पर्व शांतिपूर्ण मने इस लिए शहर में संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर 50 से अधिक फिक्स पाईंट तैनात किया गया है इसके अतिरिक्त शहर को अलग-अलग जोन में बाॅटकर 01 दर्जन से अधिक चार पहिया पेट्रोलिंग टीम और 01 दर्जन मोटर सायकल पेट्रोलिंग टीम भी तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त शहर में आने एवं जाने के प्रमुख मार्गो पर 04 जगह पर टेंट लगाकर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों, समानों एवं लोगो की चेकिंग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जिले पर निगरानी रखने के दृष्टिकोण से सीटी सर्विलेंस सिस्टम को भी नये सिरे से सक्रिय किया गया है। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण शहर में निगरानी के दृष्टिकोण से 160 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे संचालित है जिनसे शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहो पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी कर गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी जवानो को तैनात कर सम्पूर्ण शहर की गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण व्यवस्था में 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानो को तैनात किया गया है। जो 24 × 7 समय तक तैनात रहेंगे साथ ही होली और शब-ए-बारात को देखते हुए सोशल मीडिया पर ध्यान दिया जा रहा है जिस हेतु सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल गठित किया गया है जो सोशल मीडिया में होने वाले पोस्ट एवं गतिविधियों पर निगाह रखकर यदि किसी के द्वारा धार्मिक दृष्टिकोण से भडकाऊ पोस्ट करने वाले पर सीधे कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा 100 से अधिक अपराधिक तत्व के व्यक्तियो पर 151 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। व 30 से अधिक शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गई है एवं 150 से अधिक मोटर सायकल चालको पर मोटरयान के अलग-अलग धारा अंतर्गत कार्यवाही की गई है एवं शराब सेवन कर शांति भंग करने वाले 17 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.