आज से 3 दिन भक्तो को मिलेगा शंकराचार्य का दर्शन लाभ, गुरु का प्रिय कबीरधाम

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कबीरधाम। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ महाराज जी का 21 जनवरी से 5 फरवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। संचार यात्रा के तहत आगमन – ज्योतिष्पीठ के विशेष कार्याधिकारी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया पूज्यगुरुदेव का संचार यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ आगमन हुआ हैं, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित धार्मिक आयोजनों में पहुँच भक्तो को दर्शन और आशीर्वचन लाभ दे रहें हैं। गुरु की प्रिय नगरी कबीरधाम – यह बात किसी से छुपी नही हैं कि छत्तीसगढ़ का कबीरधाम शंकराचार्य जी को कितना प्रिय हैं। यहां के दर्शन लाभ लेते रहते हैं। शंकराचार्य महाराज का 03 दिवसीय धर्मराजधानी कबीरधाम प्रवास पर आगमन हो रहा है। 24 जनवरी दिन मंगलवार को मुंगेली, फास्टर, सेतगंगा होते हुए सड़क मार्ग से दोपहर 1:45 को पंडरिया पहुचेंगे, जहां शिव मंदिर गोपी बनपारा में पूजन कर 02:30 बजे पंडरिया, कवर्धा, इंदौरी होते हुए दशरंगपुर आगमन होगा। साथ ही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और धर्मसभा के माध्यम से भक्तो को दर्शन और आशीर्वचन देंगे। ततपश्चात द्वारिका चन्द्राकर के निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। 25 जनवरी का कार्यक्रम – वहीं 25 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः दर्शन, दीक्षा के बाद सुबह 8:30 बजे दशरंगपुर से लालपुर आगमन और दिलीप चन्द्रवंशी के निवास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा पहुँच दर्शन और प्रवचन देंगे। इसके बाद सेमरिया में आयोजित यज्ञ स्थल पर पहुँच, भक्तो को दर्शन और आशीर्वचन देंगे। फिर ग्राम दशरंगपुर आगमन व आशीर्वचन के बाद बलराम प्रसाद शर्मा, दिलीप गुप्ता, ओमप्रकाश चन्द्राकर खंडसरा के निवासों पर पादुका पूजन सम्पन्न होगा। बाबूलाल चन्द्राकर ग्राम बिरनपुर में पदुकापुजन सम्पन्न होगा फिर दशरंगपुर प्रस्थान व रात्रि विश्राम करेंगे। 26 जनवरी का कार्यक्रम – वहीं, 26 जनवरी दिन गुरुवार सुबह दर्शन दीक्षा के बाद 11 बजे इंदौरी में आयोजित सतचंडी यज्ञ स्थल पहुंच भक्तो को दर्शन और आशीर्वचन देंगे। इसके बाद पुनः ग्राम दशरंगपुर पहुँच श्री रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवचन के बाद दो. 1:45 बजे बेमेतरा प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम हिमालय के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.