अब कवर्धा में भी फिंगरप्रिंट शाखा, एसपी ने फीता काटकर की शुरुआत, आरोपियों को पकड़ने मिलेगा सहायता

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। अब कवर्धा में भी आरोपियों का डेटा बेस तैयार करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्योकि कोतवाली के पास फिंगरप्रिंट शाखा नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आईडीटी सिस्टम का शुभारंभ एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने की है। इस शाखा से किसी मे मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों के फिंगर स्कैन किये जाकर डाटा तैयार किया जाएगा। यह आरोपियों के फिंगर, चेहरे व आंख को स्कैन किये जायेंगे। वर्तमान में अभी फिंगरप्रिंट ही होगा। इसके बाद बाकी मशीन लगाए जाएंगे। इससे कही पर भी कोई घटना होने लर फिंगर लेकर पुलिस के पास मौजूद डाटा से मिलान किया जाएगा। इससे आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी। अब घटना स्थल पर आरोपियों के फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे। इसे अपराध में कमी आएगी। इसी शुरआत आज कोतवाली परिसर में शाखा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसपी डाक्टर लाल उमेद सिंह, एएसपी मनीषा रावटे, आरआई महेश्वर सिंह थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.