The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

निरंतर हो रहे हाथियों के उत्पात से बचाव के लिए विधायक ने लिखा विभागीय मंत्री पत्र

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। दिन प्रतिदिन लगातार धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वनअंचलों में लगातार वन हाथियों के आगमन से जान माल की हानि निरंतर हो रही है। कभी गंगरेल, डांगीमाचा, खिड़किटोला, कसावही, बेलतरा, विश्रामपुरी, तुमाबुजुर्ग क्षेत्र तो कभी डुबान क्षेत्र के उरपुटी, कोरेगांव बी, कोड़ेगांव रैय्यत, पंडरीपानी, भिड़ावर, बारगरी, तिर्रा, कोहका, चिखली के आसपास क्षेत्रों में वन्य जीव दतैल हाथियों का आवाजाही हो रही है इसको देखते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र हित को ध्यान रखते हुए वन मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में भी हाथियों की द्वारा मकानों को तोड़फोड़ किए थे एवं कुछ व्यक्तियों क़ो तो जान भी गंवाना पड़ा था, ऐसी परिस्थिति दोबारा ना हो और किसी भी क्षेत्रवासियों को जान माल का नुकसान ना हो इसलिए हाथियों के आक्रमण से बचाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए एवं कृषि भूमि में हुए नुकसान के लिए मुआवजा की राशि प्रदान करने की बात कही है। विधायक ने कहा कि निरंतर वन क्षेत्र में हाथियों का आगमन हो रहा है और उनके उत्पात मचाने से क्षेत्रवासी डरे सहमे से रहते हैं, क्योंकि इनके द्वारा आर्थिक नुकसान के साथ-साथ बहुत सारे व्यक्तियों को जान जोखिम में डालना पड़ा है। हाथियों के द्वारा वन में विचरण करते समय खेती किसानी कार्य करने वाले किसान भाइयों को सर्वाधिक आर्थिक क्षति का नुकसान उठाना पड़ा है। जोकि इन क्षेत्रवासियों के जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है, इसलिए हाथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए जानमाल के नुकसान को बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने एवं हाथियों को उचित स्थान पर व्यवस्थापन किए जाने की बात कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *