40 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण आज
भिलाई-चरौदा नगर निगम में महापौर, सभापति और अपील समिति का चुनाव 03 जनवार को होगा। इससे पहले सभी 40 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद सभी पार्षद निगम के महापौर और सभापति का चुनाव गुप्त मतदान करके करेंगे। शपथ ग्रहण करने से पहले भिलाई-तीन चरौदा नगर निगम से जीते सभी कांग्रेसी पार्षदों को रविवार शाम रायपुर बुलाया गया। एक निजी होटल में सभी को ठहराया गया, जहां देर रात कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक भी हुई। भिलाई चरौदा का मेयर कौन होगा, इसकी अधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि कांग्रेस से महापौर के लिए गनियारी वार्ड से पार्षद चुने गए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे का नाम सबसे ऊपर है। सभापति के लिए कांग्रेस से कृष्णा चन्द्राकर, संतोष तिवारी और एस वेंकट रमना का नाम सामने आ रहा है। अभी तक कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद के प्रत्याशी को लेकर अपना कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।