सदर बाजार में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार
धमतरी । सदर बाजार में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार हुये है, वहीं एक फरार है।वही पकड़ में आए आरोपियों के पास से लगभग 50 लाख के माल बरामद किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार संकलेचा निवासी सदर उत्तर वार्ड के संकलेचा ज्वेलर्स व मकान अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण कीमती 20.58,000/-रू एवं नगदी रकम 6,70,000/-रु कुल 27,28,000/- रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी प्रवीण संकलेचा निवासी सदर उत्तर वार्ड धमतरी दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण कीमती 50,00,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5000/- कुल 50,05,000/-रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटनास्थल एवं उसके आसपास से परिस्थितिजन्य साक्ष्य संकलित कर बारीकी से उसका विश्लेषण किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के घटनास्थल पहुंचने एवं घटना कारित करने के बाद भागने हेतु प्रयुक्त संभावित स्थानों से तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर बारीकी से विश्लेषण किया। अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका की पतासाजी के दौरान अज्ञात संदेही रात्रि में घटनास्थल से एक नीले रंग का बैग पकड़कर जाते ज्ञात हुआ। संकलित तकनीकी साक्ष्यों के अवलोकन पर पाया गया कि 2 संदेही आरोपी घटना कारित करने हेतु रिसाईपारा धमतरी, नगर पालिका स्कूल के तरफ से सुपर एक्सल टीव्हीएस मोटरसायकल से ईतवारी बाजार की ओर आते दिखे है। जिसे आधार मानकर हुलिया के आधार पर सुपर एक्सल टीव्हीएस मोटरसायकल चालक संदेही टिकरापारा धमतरी में देखे जाने की सूचना मिली तस्दीक करने पर संदेही आरोपी के टिकरापारा से बाहर निकलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके आधार पर टिकरापारा के आसपास संदेहियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक हिदायत देकर रवाना किया गया। इस दौरान पता चला कि उक्त हुलिया का व्यक्ति टिकरापारा में किराये से निवासरत् अशोक नायक के यहां 2-3 दिन पहले दो पहिया वाहन में आया था, जो 2 अक्टूबर सुबह करीब 8.00 बजे जाते देखा गया है। उक्त जानकारी व घटना में संलिप्तता होने के पूर्ण संदेह पर अशोक नायक को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसका रिश्तेदार (साला) रवि वाघाडे अपने मामा देवराज वर्मा के साथ 30 सितंबर को इसके घर आये थे और रात्रि में तीनों सदर बाजार में रेकी करने गये थे। 1-2 अक्टूबर की दरम्यानि रात्रि में रवि और देवराज टीव्हीएस एक्सल मोटर सायकल में चिन्हित किये गये ज्वेलरी दुकान में चोरी करने गये जो सुबह करीब 4.30 बजे वापस आकर बताये कि काम हो गया तथा देवराज एक बड़ा सा बैग रखा था जो मकान के छत में जाकर चोरी किये सामान का आपस में बंटवारा किये तथा देवराज वर्मा उसी दिन सुबह अपने मोटर सायकल से अपने घर बिलासपुर चला गया है तथा रवि वाघाडे भी अपने किराये के घर कुम्हारपारा धमतरी चला गया। उक्त जानकारी के आधार पर संदेही अशोक नायक के साथ रवि वाघार्ड के मकान कुम्हार पारा धमतरी जाने पर वह अपने सकुनत में नहीं मिला। उसकी पत्नि रोशनी वाघाडे से पूछताछ करने पर रायपुर अपने जीजा के घर जाना बतायी।
ऐसे पकड़े गये आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मॉनीटरिंग व निर्देशन पर गठित टीम एवं सायबर सेल धमतरी के निरीक्षक भावेश गौतम, उनि० नरेश बजारे व स्टाफ की दो टीमों में विभक्त कर अरोपियों के पतासाजी हेतु तत्काल रायपुर की ओर रवाना किया गया, आरोपी देवराज वर्मा सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर अपना लोकेशन लगातार परिवर्तित करता रहा। टीम द्वारा लगातार पीछा कर रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में दोनों तरफ से घेराबंदी किया गया, किन्तु आरोपी भनक लगते ही पुलिस को देख कर धनेली की ओर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर आरोपी स्कूटी को छोड़कर भागने लगा। टीम के आरक्षक मुकेश मिश्रा द्वारा पकड़ने पर आरोपी देवराज वर्मा द्वारा पत्थर से हमला कर छुडाकर खेत की ओर भागा। आरोपी के हमला करने से आरक्षक मुकेश के दाहिना हाथ में चोट भी आयी। टीम द्वारा चारों तरफ से खेतिहर जमीन की घेराबंदी कर सघन तलाशी लिया गया।आरोपी देवराज वर्मा धान फसल के बीच में छुपा हुआ था जिसे निरीक्षक भावेश गौतम द्वारा पकड़ा गया। अन्य आरोपी अशोक नायक को उसके ससुराल भवानी नगर कोटा रायपुर एवं कैलाश बैरागी को उसके किराये के मकान भवानी नगर रायपुर तथा आरोपिया रोशनी बाधाडे को उसके घर कुम्हार पारा धमतरी से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में धारा 212, 34 भादवि जोड़ी जाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी रवि वाघाड़े घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर सायबर टीम द्वारा दबिश दिया गया, पता तलाश जारी है।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”