आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर दो मजदूरों से छीना 20 हजार,और प्रभारी के सामने ही बेल्ट से पीटा, एसपी ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

Spread the love

रायपुर । बलौदाबजार में पुलिस की शह पर ही गुंडागर्दी और लूट हो रही है। बदमाश इतने ज्यादा दबंग हो गए हैं कि दूसरों को चोर बताकर पुलिस के सामने ही लूट रहे हैं। तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बता दो मजदूरों को रोका और उनसे 20 हजार रुपए छीन लिए। मजदूरों ने विरोध किया तो दोनों को हथबंद पुलिस चौकी ले गए। वहां प्रभारी के सामने ही बेल्ट से पीटा। मामला सामने आने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है। हरियाणा निवासी हार्वेस्टर संचालक इंद्रजीत सिंह अपने दोस्त पर्छदीप के साथ काम से लौट रहा था। इसी दौरान हथबंद के तिगड्‌डा चौक पर तीन युवकों सत्य प्रकाश देवांगन, तरुण पांसे और गिरीश वर्मा ने उन्हें रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तीनों ने कहा कि तुम लोग बाइक चोरी करते हो। फिर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।
इस बीच एक आरोपी ने इंद्रजीत के बैग में रखे 20 हजार रुपए भी लूट लिए। वहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी बेल्ट और पट्‌टे से बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके चलते उनकी पीठ पर गंभीर निशान पड़ गए हैं। किसी तरह वहां से निकले दोनों मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य लोगों और पुलिस अफसरों को दी।दबाव बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार देर शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी ने चौकी प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र नेताम को सस्पेंड कर दिया है। अपने आदेश में एसपी ने लिखा है कि प्रभारी की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र में मारपीट की घटना घटित होने के उपरांत भी आरोपियों को नहीं रोकने के लिए हथबंद पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र नेताम को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.