The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बसंत पंचमी के अवसर पर जवानों ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

Spread the love

सुकमा। बसंत पंचमी के अवसर पर रोकेल मारीपारा एफ226 बल के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कुलदीप जैन, कमांडेंट, अजीत भाटी द्वितीय कमान अधिकारी, विवेक सरोज, अशोक कुमार,कमांडेंट, व निरीक्षक विशाल पकाले, की मौजूदगी में मारीपारा रोकेल के आसपास के ग्राम लसकेपारा, मासिंगापारा, तेरातोमहिमा, अंजुमपाल, भाटापारा, कांजीपानी, ऐसे सभी गांव के समस्त ग्राम वासियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे में आसपास के ग्रामों के दो हजार से ज्यादा संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही आसपास के स्कूलों से लगभग 500 बच्चे भी भंडारे में शामिल हुए। जिन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने हेतु पठन-पाठन सामग्री सीईओ मैम के द्वारा वितरण की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीणों ने क्षेत्र के पारंपरिक नेत्र से कमांडेड कुलदीप जैन का स्वागत किया, एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने पूजा अर्चना में शामिल होकर भंडारे का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजलि वैष्णव एवं ओम चंदेल शेरगढ़ थाना प्रभारी एकेश्वर नाग पुष्पाल थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप फिंगर तहसीलदार रुपेश मरकाम सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *