विवाह आशीर्वाद समारोह में छत्तीसगढ़ मे पहली बार लगाया गया रक्तदान शिविर
जितेश जायसवाल की रिपोर्ट
सारंगढ़। ग्राम जोगीपाली निवासी गणेश राम पटेल संग सुलोचना नायक के विवाह आशीर्वाद समारोह एवं प्रीतिभोज के दिन लगाया गया रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर में गांव के युवाओं एवं दूल्हा दुल्हन के दोस्त उनके रिश्तेदार, परिवार वालों ने किया रक्तदान। रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है जैसे कि किसी भी व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वह अपने घर परिवार में ब्लड डोनर ढूंढने के बजाय किसी संस्था को कॉल करते हैं पर गणेश राम जी ने बताया कि वह 7 से 8 वर्ष से रक्तदान के फील्ड में संस्था चला रहे हैं तो उनको अक्सर ब्लड के लिए कॉल आता रहता है और जरूरतमंद मरीज को वह सही समय में ब्लड उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास करते है पर किसी भी जरूरतमंद मरीज को ब्लड दिलाने के पहले कुछ सवाल किए जाते जिसका जवाब देना अनिवार्य होता है जैसे कि आपका ब्लड ग्रुप क्या है क्या आप ब्लड दे चुके हैं या आपके परिवार में कोई ब्लड देने लायक हैं यह सवाल करने के बाद कई लोग हमारे घर परिवार में कोई ब्लड देने लायक नहीं है अक्सर यही सुनने को मिलता है तो हम उन लोगो से सिर्फ एक के दो सवाल करते हैं जैसे कि आपके घर में विवाह या नामकरण समारोह होता है तो आप कितने लोगों को आमंत्रण भेजते हैं और कितने लोग पहुंचते हैं,उन्हीं में से किसी एक दो को कॉल करो यह हम बोलते हैं इसी उद्देश्य को लेकर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया था रक्तदान शिविर में हमारे 10 रक्त वीरों ने (धर्मेंद्र,डिकेश,ठाकुर राम, आलोक,देवेंद्र पटेल, गोपाल,गुलामसिंग, गौतम पटेल, मुरिता पटेल, आशिसा )अपना अनमोल रक्तदान किया रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मां शाकंभरी रक्तदाता सेवार्थ समिति के सदस्य एवं उनके साथी गढ़ मुखीराम पटेल, लोकेश, वरुण पटेल, चुम्मन मांझी, अजय, रीता पटेल, तेजकुमारा एवं गांव के समस्त युवा साथी,