​हथियारबंद बदमाशों ने जज की पत्नी को बंधक बनाकर गहने व नगदी लूटे,जांच में जुटी पुलिस

Spread the love


बिहार । रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल में न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडेय के आवास में मंगलवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीन की संख्या में आए अपराधियों ने नकद और गहने की लूटकर भाग निकले। अपराधियों ने हथियार के बल लूटपाट तो की ही साथ ही जज की पत्नी और बेटी के साथ मारपीट किया।
बिक्रमगंज कोर्ट में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पांडेय जब कोर्ट चले गए तो उसी दौरान तीन बदमाश उनके दरवाजे पर पहुंचे और जज को खोजने लगे। जज की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि जज साहब कोर्ट गए हैं तो उसके बाद पानी पीने के लिए मांगा। घर की नौकरानी पानी लाने अंदर गई तब तक तीनों अपराधियों ने पत्नी को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। अलमारी में रखे 50 हजार नकद के अलावा महिला के पहने हुए गहने शरीर से उतरवा लिये। आरोपियों ने वारदात के दौरान जज की पांच साल की बेटी को भी मारा। जब अपराधी वारदात को अंजाम देकर चले गए तब महिला ने घटना की सूचना अपने पति को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचे है।
इधर, दिनदहाड़े हुई वारदात ने तमाम सुरक्षा-व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। बता दें कि जज आवास एकांत इलाके में है। वहीं इस घटना को लेकर सिविल जज महेश्वर पांडेय ने पुलिस को बताया कि अपराधी 50 हजार नकद के अलावा लगभग दो लाख के आभूषण की लूटपाट हुई है। पत्नी और बच्ची के साथ मारपीट भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.