होली मनाने गया था परिवार, चोरों ने मकान का ताला तोड़कर उड़ाए लाखों रूपए के सामान
कोरबा । सूने मकान का ताला तोड़कर सोने,चांदी के गहने व नगदी तथा अन्य सामान सहित करीब 12 लाख रुपए की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।मामले की रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक परिवार होली मनाने के लिए अपने गांव गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। घर में लगा AC, फ्रिज, जेवर और कैश चोरों ने पार कर दिया है। घटना की जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब वे वापस घर होली मनाकर वापस लौटे हैं। दर्री इलाके में विवेक सूर्यवंशी परिवार के साथ रहते हैं। तथा कोरबा में ही किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करते हैं। उनके पिता एनटीपीसी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि 05 मार्च को वो अपने परिवार के साथ जांजगीर के अपने पैतृक गांव गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि वह बीच-बीच में आकर घर भी देखते थे। जब वह सोमवार को घर आए तो घर में सब सामान बिखरा पड़ा था। अंदर लगा 3 AC, फ्रिज, जेवर और करीब 90 हजार रुपए कैश आलमारी से गायब थे। इसके अलावा घर का अन्य सामान भी चोरों ने पार कर दिया था। विवेक ने बताया कि घर से कैश समेत कुल 12 लाख रुपए के आस-पास का सामान पार हुआ है। पीड़ित के अनुसार घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था।