पितईबंद में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
राजिम । पितईबंद के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में शासन के मंशानुरूप शाला प्रबंधन एवं समिति के सदस्यों की क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ पुनारद बंजारे सरपंच के मुख्यआतिथ्य मे मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर किया गया पश्चात राजगीत अरपा पैरी के धार सभी गाया गया। पूर्व माध्यमिक शाला पितईबंद के प्रधानपाठक सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा शाला प्रबंधन समिति के अर्थ एवं उद्देश्य एवं दायित्वों का निर्वहन एवं वित्तीय प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शाला प्रबंधन समिति एवं समुदाय हमारे विद्यालय की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करती हैं जैसे हमारे शरीर को सभी कार्य करने में सहयोग प्रदान कर झुकने नहीं देती। ठीक उसी की तरह हर पहलू में शाला प्रबंधन समिति का कार्य विद्यालय का सहयोग करती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।प्रथम दिवस के सोपान में प्रशिक्षण में श्रवण यदु शिक्षाविद राजेश बंजारे, राजाराम निषाद जगदीश यादव, दीनबंधु यदु आदि सदस्यों की उपस्थिति में विजय महोबिया एवं चन्द्रप्रभा सोनवानी, आराधना नाग एवं योगेश्वरी साहू शिक्षक शिक्षिकाओं की योगदान में प्रथम दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार साहू ने किया।