The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

75 साल के बुजुर्ग को 40 साल की महिला से हुआ इश्क

Spread the love

कांकेर। कांकरे जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हाटकोंगेरा में 75 साल के एक बुजुर्ग को 40 साल की महिला से इश्क हो गया है। वह अपनी प्रेमिका को लेकर घर भी आ गया, लेकिन बेटे ने हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि बुजुर्ग को अपनी प्रेमिका को लेकर थाना पहुंच गया। बुजुर्ग ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। अकेला जीवन जीना मुश्किल है, लेकिन बेटे से जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।दरअसल,सारा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाटकोंगेरा का है। गांव के रहने वाले 75 साल के लखनलाल देवांगन शनिवार को अपने पुत्र दिनेश देवांगन के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ लव मैरिज की है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका बेटा दिनेश नाराज है।थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया बुजुर्ग ने पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी। यह एक पारिवारिक मामला है। बुजुर्ग ने गांव में बैठक होने और वहां आपसी समझौता करने की जानकारी दी है। फिलहाल पिता-पुत्र के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *