The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

चलित शौचालय वाहन अफसरों की लापरवाही से नदी में सड़ रहा

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । त्रिवेणी संगम के लोमस ऋषि आश्रम के पास नदी में चलित शौचालय वाहन सड़ रहा है। अफसरों की लापरवाही का नतीजा वाहन की दुर्दशा देखते ही बनती है। गैर जिम्मेदार विभाग का नतीजा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गनीमत है कि सावन के लगते ही आए बाढ़ में यह बह नहीं पाया यदि बह जाते तो इस वाहन की रिकवरी कहां से होती है और कौन करते यह सोचनीय विषय है। उल्लेखनीय है कि फरवरी मार्च माह में राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन संपन्न हुआ। 16 मार्च को महाशिवरात्रि के साथ ही मेला समाप्त तो जरूर हो गया लेकिन इस वाहन को ले जाना विभाग या तो भूल गए या फिर उनकी गिनती में यह वाहन नहीं आए और लावारिस हालत में छोड़ कर चले गए। कुछ भी हो सरकारी संपत्ति को इस तरह से छोड़कर जाना अपराध की श्रेणी में आता है। प्रशासन ने लोगों को शौचालय की सुविधा के लिए इस वाहन का इंतजाम किए थे परंतु मेला संपन्न होने के बाद भी इन्हें नहीं ले जाना और इनकी देखरेख तक नहीं करना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। लोग प्रश्न उठा रहे हैं कि ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरों की नियुक्ति प्रशासन क्यों करता है। यदि ऐसे ही सरकारी संपत्ति को लावारिस हालत में छोड़ते रहे तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे। लोगों ने कहा है कि इस तरह के कृत्य करने वाले गैर जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *