प्रत्येक दिवस जिला जेल में योग एवं स्कूलों में पाॅक्सो से संबंधित शिविर का आयोजन, कर रहे जागरूक

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश कबीरधाम सत्भामा अजय दुबे द्वारा जेल भ्रमण के दौरान यह निर्देश उप जेल अधीक्षक को दिए गए थे कि विचाराधीन बंदियों/सजायाफ्ता बंदियों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु शारीरिक गतिविधियाॅ जैसे खेलकुद आदि आयोजित किया जाए। उक्त निर्देश के संबंध में उप जेल अधीक्षक द्वारा खेल कूद आदि के संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। साथ ही माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा इस संबंध में योग कार्यक्रम आदि प्रतिदिन कराए जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में थाना पी.एल.व्ही. के रूप में विजय नामदेव प्रशिक्षित योग शिक्षक है, अतः उन्हें प्रतिदिन जेल में बंदियों को योग कराने के संबंध में निर्देशित किया गया है। जिला जेल में 21 नम्बर से नियमित रूप से योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पैरालीगल वालिन्टियर द्वारा जिला जेल के बंदियों को को प्रातः 7 बजे से योग कराया जा रहा है, ताकि बंदीगण मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे। इसी प्रकार माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले में पाॅक्सो अधिनियम के प्रचार-प्रसार हेतु यह निर्देश भी सचिव को दिए गए है कि पाॅक्सो अधिनियम में तहत अपराध अज्ञानता के कारण होते है। अतः जिले के प्रत्येक स्कूल में पाॅक्सो अधिनियम के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। लगभग 3 माह से माननीय न्यायाधीशगण एवं पी.एल.व्हीगण द्वारा लगातार विद्यालयों में अन्य विषयों के साथ-साथ पाॅक्सो अधिनियम के प्रावधानों तथा इस अधिनियम के अपराधों के परिणामस्वरूप पीड़िता को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है उनके संबंध में भी व्यापक विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 नवम्बर से 29 नवम्बर तक बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक दिवस जिला एवं ग्रामीण अंचलों के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पैरालीगल वालिन्टिगणों द्वारा छात्र-छात्राओं को पाॅक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। आज 25 नवम्बर को सचिव अमित प्रताप चन्द्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कबीरधाम में मुख्य रूप से पाॅक्सो अधिनियम तथा अन्य विधिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संकुल प्रभारी दुर्गेश पाण्डेय एवं पैरालीगल वालिन्टियर तरूण सिंह ठाकुर, डालेश्वर वर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.