ब्रेकिंग: मंत्री चटर्जी को ईडी ने दो दिन की कस्टडी में लिया, अर्पिता भी गिरफ्त में
कोलकाता/रायपुर। ईडी ने आज पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी को चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है। वहीं चटर्जी के बाद उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि अर्पिता के घर नोटों का खजाना मिला था। उनके घर 21 करोड़ से ज्यादा कैश मिला। नोटों की गिनती के लिए बैंकों से मशीनें मंगाई गई थी।