डोंगरगढ व छुरिया में पुलिस ने शराब परिवहन पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले में लगातार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दो अलग-अलग प्रकरणों में पुलिस थाना बोरतलाव और छुरिया थाना के द्वारा अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही हुई।जिले के छुरिया थाना और बोरतलाव थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब परिवहन करते शराब सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहा आज दो अलग अलग प्रकरणों में 33 पेटी अंगेजी शराब पुलिस ने जप्त की है । वही डोंगरगढ़ के एसडीओपी कृष्णा कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में लगातार अवैध शराब परिवहन पर अलग अलग टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में छुरिया और बोरतलाव पुलिस ने दो अलग अलग मामले में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए लगभग 1लाख 44 हजार रूपए की शराब सहित दो चार पहिया वाहन को जप्त किया है। वही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है ।