अतिक्रमण हटाने पहुँची राजस्व की टीम को देख अतिक्रमणकारी का पुत्र फिल्मी इस्टाइल में छिड़का मिट्टी तेल,समझाईश के बाद खुद से हटाया अतिक्रमण

कांकेर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कोकपुर के आवासपारा में अतिक्रमण हटाने पहुँचे राजस्व टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी का पुत्र फिल्मी तरीके से अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्म हत्या करने की कोशिश किया जिसके बाद कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम के समझाईश के बाद लड़के को वहाँ से सुरक्षित निकाला गया व राजस्व विभाग की टीम व पंचायत प्रतिनिधियों के समझाईश के बाद अतिक्रमणकारी स्वंय ही अतिक्रमण को अपने परिवार की मदद से हटाया गया। पूरा मामला ग्राम पंचायत कोकपुर का है जहाँ पिछले कुछ वर्षो से अतिक्रमण का खेल चल रहा था ग्राम पंचायत की दखल के बाद भी जब अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुआ तो यह मामला राजस्व विभाग में पहुँचा जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ग्राम पंचायत कोकपुर पहुँच शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण को हटाने अतिक्रमण को हिदायत दी जिसके बाद अतिक्रमणकारी सहयोग करने के बजाये अतिक्रमित घर के अंदर घुसकर मिट्टी तेल डाल खुद को जलाने की कोशिश करने लगा जिसके बाद तहसीलदार आनंद नेताम, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणजनों द्वारा समझाईश के बाद लड़का व उसका परिवार घर से निकलकर अतिक्रमण को खुद से हटाया गया।ग्रामीणों की माने तो अतिक्रमणकारी व उनके परिवार द्वारा शासकीय भूमि पर यह तीसरा अवैध कब्जा इसके पहले भी ये दो और जगह में कब्ज कर चुके है जिसमें से एक जगह को अच्छी खासी मोटी रकम में बेचकर यह तीसरा अतिक्रमण कर जमीन को कब्जे में लेने के जुगत में थे जिसके बाद इसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शुरू कर दी जिसके लिए पंचायत स्तर में दो से चार बार मीटिंग भी की गई अंत मे पंचायत प्रतिनिधियों को राजस्व विभाग की मदद लेनी पड़ी जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम जिसमें स्वयं तहसीलदार आनंद नेताम व नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे वहाँ पहुँच कमान सँभाले व शांति पूर्ण ढंग से अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण को हटाने समझाईश दी गई जिसके बाद अतिक्रमणकारी व उसका परिवार ट्रेक्टर से सामान की ढुलाई कर ले गया।लगभग 85 डिसमिल शासकीय भूमि पर कुछ अन्य लोगों ने भी किया कब्जा इस सबन्ध में अतिक्रमणकारी पुरषोत्तम जैन ने कहा कि जिस जगह में मैने अतिक्रमण किया है उसके आस पास लगभग 85 डिसमिल शासकीय भूमि था जिसमें कुछ रसूखदारों ने कब्जा किया है जिसमें मालगांव का उपसरपंच भी जिसने लगभग 40 से 50 डिसमिल शासकीय भूमि पर कब्जा किया जिसको देखते हुए मैंने भी कब्जा किया है किंतु मेरे खिलाफ ही कार्यवाही हुई पर उन पर क्यों कार्यवाही नहीं उन पर कार्यवाही होनी चाहिये।
शिकाय मिलने पर तीन दिन बाद हुई कार्यवाही
इस सबन्ध में आनंद नेताम तहसीलदार द्वारा बताया गया कि 3 दिन पहले ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच, उपसरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इस ममलेबकी लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद यह कार्यवाही हुई है जिसमें अतिक्रमणकारी द्वारा स्वयं से ही अतिक्रमण का हटाया गया।