यूक्रेन युद्ध की तैयारी रूसी राष्ट्रपति पुतिन चार महीने से कर रहे थे,12 घंटे में यूक्रेनको घुटने पर लाने की सोंच
THEPOPATLAL 24 फरवरी की सुबह यूक्रेन के लोगों की नींद धमाकों से खुली। ये धमाके रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मिलिट्री ऑपरेशन के ऐलान के बाद हुए। पुतिन इसकी तैयारी चार महीने से कर रहे थे। प्लान था कि यूक्रेन पर तीन तरफ से हमला करें और महज 12 घंटे में उसे घुटने पर ला दें, लेकिन जंग का पांचवां दिन है और यूक्रेन अब भी खड़ा है।
इस जंग के तीन किरदार हैं…
पहला- रूस, जिसने हमला किया है
दूसरा- यूक्रेन, जिस पर ये हमला हुआ है
तीसरा- पुतिन, जिसने इस हमले की बुनियाद रखी है
तो आज सुपर मंडे मेगा स्टोरी इसी बात पर। इसमें तीन चैप्टर हैं और 15 ग्राफिक्स। तो चलिए सबसे पहले मौजूदा हालात से शुरू करते हैं …

