रूस के सैनिक सिविलियंस पर अटैक करके निकाल रहे हैं गुस्सा
THEPOPATLAL“युद्ध शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं। अब तक रूस को समझ में आ गया होगा कि हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं हैं। हम पर हावी न हो पाने की खीझ रूस के सैनिक सिविलियंस पर अटैक करके उतार रहे हैं। उन्होंने एक परिवार को खत्म कर दिया, जिसमें मासूम बच्चे थे। केमिकल फैक्ट्रियों पर हमले कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि हम बचेंगे या नहीं।”
रूस की हरकत को लेकर यूक्रेन में ज्यादातर लोगों की राय ऐसी ही है। लोगों की आंखों में आंसू हैं, अपनों की चिंता है और आने वाले कल को लेकर खौफ कायम है। भीषण युद्ध की एक और रात भारी तबाही के साथ बीत चुकी है। यूक्रेन के लोग बहादुरी से लड़ रहे हैं। रूस और बेलारूस की सीमा से लगे खार्कीव और चेर्नीहीव जैसे शहर भीषण बमबारी का सामना कर रहे हैं। रूस राजधानी कीव की घेराबंदी में लगा है।