लाइट इंडस्ट्रियल कंपनी में लगी आग,कई लाख का माल जलकर खाक
दुर्ग । जिले के जामुल थाना अंतर्गत एक कंपनी में आग लग गयी है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की पांच गाड़िया मौके पर पहुंची। कई घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आग से लाखों रुपए के नुकसान हुआ है।
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 5 बजे जामुल थाना अंतर्गत लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में गोस्वामी इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री से आग की लपटें दिखने लगी और पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन दल को रवाना किया गया। आग बुझाने के लिए एक एक कर पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उनके द्वारा पानी व फोम की बौछार की गई। कई घंटे तक दमकल कर्मिकयों ने आग बुझाया। इसके बाद आग पर क़ाबू पाया गया। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा कच्चा मटेरियल एवं मशीनरी जलकर खाक हो गई। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक आग से उसका कई लाख का नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

