11 अप्रैल से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन 11 से 18 अप्रैल तक मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे ने जानकारी दी है कि प्रत्येक पांच वर्ष में एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक रूप से ग्रसित रहता है। इसी तारतम्य में जिला स्वास्थ्य समिति कांकेर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जागरूकता सप्ताह के दौरान 11 अप्रैल को राष्ट्रीय मातृत्व सुरक्षा दिवस एवं 14 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस भी मनाया जाएगा, जिसे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन के अवसर पर गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार सास-बहु सम्मेलन संबंधी गतिविधियों का आयोजन करने परिवार नियोजन, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य स्वास्थ्य पहलुओं पर चर्चा भी किया जायेगा। मानसिक रोगियों का चिन्हांकन कर स्पर्श क्लीनिक या विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उपचार करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए एवं मानसिक रोगियों की पहचान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जावे। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों जिला अस्पताल, चिकित्सा महाविद्यालय, सिविल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।