ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय रवाना होने से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिलने पहुंचे छात्र

धमतरी। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले ऑफलाइन परीक्षा के बजाय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जिले के छात्र रविशंकर विश्वविद्यालय रवाना हुए।रवाना होने से पूर्व सभी छात्र जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के कार्यालय में मिलने पहुचे जहां जिला अध्यक्ष के समक्ष अपनी बातें रखें जिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने छात्र-छात्राओं की हर संभव मदद करने की बात कही व आगे कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हित को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लें क्योकि कोरोना के तीसरी लहर के कारण कुछ समय के लिए महाविद्यालयों में ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई जारी रहा उक्त कारणों से दूरस्थ अंचलों के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिससे उनके सिलेबस पूरी नहीं हो पाई. कुलपति महोदय से ऑनलाइन पद्धति में परीक्षा आयोजित करने व जितनी सिलेबस की पढ़ाई पूरी हुई है उस आधार पर परीक्षा आयोजित करने की मांग रखेंगे. इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, छात्र नेता राकेश मौर्य सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।